IND-W vs BAN-W 1st T20: कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी… टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टी20 में रौंदा
भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में सात विकेट से जीत हासिल की. मीरपुर में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने भारत को जीतने के लिए 115 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 22 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ बांग्लादेश दौरे का आगाज किया है. रविवार (9 जुलाई) को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को सात विकेट से पराजित किया. मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीतने के लिए 115 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 22 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
भारतीय टीम की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर की अहम भूमिका रही. हरमनप्रीत ने महज 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो सिक्स शामिल थे. इसके अलावा ओपनर स्मृति मंधाना ने भी 34 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. शेफाली वर्मा (0) और जेमिमा रोड्रिग्स (11) ने बल्ले से निराश किया. बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून ने दो और मारुफा अख्तर ने एक विकेट लिया.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम के बल्लेबाजों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और उसने 20 ओवर्स में पांच विकेट पर 114 रन बनाए. धीमी बल्लेबाजी के कारण मेजबान टीम की कोई भी खिलाड़ी 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. शोर्ना अख्तर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 28 रन बनाए. उनके अलावा शोभना मोस्त्री ने 23 और शाथी रानी ने 22 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर, शेफाली वर्मा और डेब्यू मैच खेल रही मीनू मणी ने एक-एक विकेट चटकाया.
बांग्लादेश दौरे पर होने हैं कुल छह मुकाबले
बांग्लादेश दौरे पर भारत को तीन टी20 और इतने ही मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश दौरे के साथ ही भारतीय महिला टीम का बिजी शेड्यूल शुरू हो चुका है. अगले छह महीनों में टीम इंडिया न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करेगी. वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया मल्टी फॉर्मेट में टेस्ट खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ सभी छह मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले जाने हैं.
भारत की टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस. मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मीनू मणी.
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा.
भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा, 2023
11 जुलाई, दूसरा टी-20 एसबीएनसीएस, मीरपुर 1:30 दोपहर
13 जुलाई, तीसरा टी-20 एसबीएनसीएस, मीरपुर 1:30 दोपहर
16 जुलाई, पहला वनडे एसबीएनसीएस, मीरपुर सुबह 9:00 बजे
19 जुलाई, दूसरा वनडे एसबीएनसीएस, मीरपुर सुबह 9:00 बजे
22-जुलाई, तीसरा वनडे एसबीएनसीएस, मीरपुर सुबह 9:00 बजे