Bihar Weather Today: भीषण गर्मी से तप रहा दक्षिण बिहार, आखिर कहां अटक गया मॉनसून, पटना-गया में कब होगी बारिश

Bihar Weather Today: भीषण गर्मी से तप रहा दक्षिण बिहार, आखिर कहां अटक गया मॉनसून, पटना-गया में कब होगी बारिश

Bihar Weather news: एक ओर देश के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा। जिसके चलते आंधी-तूफान से मौसम बिगड़ा हुआ है। दूसरी ओर बिहार में इस तूफान का कोई असर नजर नहीं आया। हालात ये हैं कि राज्य के कई जिले चिलचिलाती गर्मी की चपेट में हैं। जानिए मौसम अपडेट।

शेखपुरा: बिहार में भीषण गर्मी (Bihar Heatwave) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना, गया, शेखपुरा, नालंदा समेत दर्जनों ऐसे जिले हैं जहां दिन में मानो आग बरस रही। तापमान में उछाल तो देखने को मिल ही रहा है तपती लू से भी आम जनजीवन बेहद प्रभावित है। राजधानी में रहने वालों के मन में बस यही सवाल है कि आखिर बारिश (Bihar Monsoon Update) कब होगी। सीमांचल में मानसून की एंट्री के बावजूद अभी तक ये पूरे फॉर्म में नजर नहीं आया है। हर कोई सोच रहा कि आखिर मॉनसून कहां अटक गया है। खास तौर से दक्षिण पश्चिम बिहार में तपती गर्मी नए रिकॉर्ड बना रही है।

तपती गर्मी-लू को लेकर रेड अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दक्षिण बिहार में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाके में लोगों को अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। तपती गर्मी और लू को लेकर रेड अलर्ट के अलावा, पटना-नालंदा सहित कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। गया में रविवार तक भीषण गर्मी को लेकर येलो अलर्ट है।

पटना, नालंदा, गया में बारिश का इंतजार

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी पटना के साथ-साथ नालंदा, गया और शेखपुरा जिलों में शनिवार को भी भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। यहां दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी और उमस परेशान करेगी। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना, औरंगाबाद और नवादा सहित 14 जिलों में भीषण लू की स्थिति है। गया और पूर्णिया सहित नौ क्षेत्रों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शेखपुरा सबसे गर्म, पटना में 43 के पार पारा

राज्य में शुक्रवार को अधिकतम तापमान की स्थिति देखें तो शेखपुरा सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद खगड़िया में 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सप्ताह के दौरान राज्य में कई जगह पर अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों में पारा 36-38 डिग्री सेल्सियस, उत्तर-पश्चिम में 38-40 डिग्री सेल्सियस और अन्य क्षेत्रों में 22 जून तक 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

बारिश को लेकर क्या है अलर्ट

हालांकि, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व क्षेत्रों के लिए आशा की एक किरण नजर आ रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि शनिवार को इन इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं राज्य में 22 जून तक सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। इस सप्ताह उत्तर-पूर्वी बिहार और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। राज्य के बाकी हिस्सों के एक-दो इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Inter admission 2023 :- इस दिन से इंटर एडमिशन शुरू इस तरह करें आवेदन/-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *