UPSC Success Story: हेडमास्टर का बेटा बनेगा IAS, कभी आमिर की पढ़ाई के लिए पिता ने छोड़ा था गांव

UPSC Success Story: हेडमास्टर का बेटा बनेगा IAS, कभी आमिर की पढ़ाई के लिए पिता ने छोड़ा था गांव

 

UPSC Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 नतीजे घोषित होने के बाद सफलता पाने वाले उम्मीदवारों की कामयाबी की कहानी सामने आ रही हैं. उन्हीं में से एक आमिर खान की भी कहानी है. आमिर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 154वीं रैंक साथ पास की है.

UPSC Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 23 मई 2023 को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया था. रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने वाले उम्मीदवारों की कड़ी मेहनत की कहानियां खूब चर्चा बटौर रही हैं. उन्हीं में से एक हैं आमिर खान. उनकी कहानी में खास बात यह है कि देश की प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा क्वालीफाई करने के पीछे उनके पिता का त्याग छिपा है. जिन्होंने बेटे के कामयाबी के लिए 20 साल पहले अपना घर, जमीन और गांव को छोड़ दिया था.

तीसरे अटेंप्ट मिली सफलता
आमिर खान ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 154वीं रैंक लाकर पिता के त्याग को बेकार नहीं जाने दिया. आज उनके घर में खुशियां मनाई जा रही हैं, मिठाई बांटी जा रही है, रिश्तेदार बधाईयां दे रहे हैं. आमिर ने तीसरे अटेंप्ट में यूपीएससी एग्जाम पास किया है.

हेडमास्टर हैं पिता
आमिर के पिता यूपी के बांदा में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर हैं. बेटे के यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद परिजनों में खुशी की लहर है. उसके पिता का सपना था कि बेटा कुछ ऐसा काम करे, जिससे पूरे परिवार का नाम रोशन हो. अब बेटे ने पिता के सपने को पूरा करके उनको बड़ा गिफ्ट दे दिया है.

20 साल पहले पिता ने छोड़ा था गांव
आमिर खान के पिता रफाकत हुसैन बताते हैं कि हम एक साधारण से परिवार से हैं. 20 साल पहले बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए गांव छोड़कर बांदा शहर में रहने आये थे. रफाकत हुसैन बांदा के एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर हैं. उन्हें 3 बेटे और 4 बेटियां हैं. बड़े बेटे आमिर खान ने UPSC परीक्षा में 154वीं रैंक लाकर पिता के सपने को पूरा कर दिया.

Flow Facebook Page education news group :- Click here

IAS बनने का था सपना, 14 से 16 घंटे की पढ़ाई
पिता ने आजतक से बात करते हुए बताया कि आमिर ने 12वीं की परीक्षा अलीगढ से और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीटेक किया है. करीब 14 से 16 घंटे पढ़ाई करता था. साथ मे अपने भाइयो बहनों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करता था. उसका सपना था कि मुझे आईएएस बनना है.

BPSC Exam Calendar 2023 : बीपीएससी ने जारी किया संशोधित एग्जाम कैलेंडर:इस साल होगी 2.15 लाख नियुक्तियां, अगस्त में शिक्षक भर्ती परीक्षा; 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितंबर को

Bihar Civil Court Exam Date Notice Out: सिविल कोर्ट Exam Date घोषित, इस दिन से एडमिट कार्ड डाउनलोड

Bihar Government Jobs : बिहार कर्मचारी चयन आयोग में फिर आयी बम्पर बहाली.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *