Bihar Government Jobs : बिहार कर्मचारी चयन आयोग में फिर आयी बम्पर बहाली.
Bihar Government Jobs : बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार नए साल में बड़ा अवसर लेकर आई है। राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकेत्तर कर्मियों के खाली पांच हजार पदों पर नियमित नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने रोस्टर क्लियर करने का आदेश 30 अप्रैल तक दिया है। विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में शिक्षकेतर कर्मचारियों के पांच हजार 534 पद खाली हैं। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने गाइड लाइन तैयार किया है। इसमें विश्वविद्यालयों के अतिरिक्त उनके अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों में तृतीय श्रेणी के कर्मियों की नियमित नियुक्ति का एजेंडा शामिल है। विभाग ने कर्मियों के सृजित पदों और उसके विरुद्ध रिक्तियों की सूचना देने का आदेश कुलपतियों को दिया है। यह सूचना शिक्षा विभाग के पोर्टल पर देनी है।Bihar Government Jobs
पटना विवि के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि वर्ष 2002 के बाद पीयू में कोई नियुक्ति नहीं हुई है। वह भी बैकलॉग की रिक्तियां निकाली गई थीं। इनमें 15 कर्मियों की नियुक्ति हुई थी। वर्तमान में 1436 पदों में 575 कर्मी कार्यरत हैं। इनमें अनुकंपा धारियों की संख्या ज्यादा है। ऑटउसोर्सिंग से भी कम चल रहा है।Bihar Government Jobs
पाटलिपुत्र विवि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि विवि में सृजित 45 कर्मियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। महाविद्यालयों में कर्मियों के सृजित पदों की संख्या 1200 है। इनमें 750 कार्यरत हैं। वहीं पाटलिपुत्र विवि में ज्यादातर कर्मी डेपुडेटशन पर हैं। वहीं कुछ कर्मी ट्रांसफर कराकर आ गए। यहां भी आउटसोर्स से कम चल रहा है।Bihar Government Jobs
एआईफुटको के जोन सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों में कर्मियों की काफी कमी है। कई महाविद्यालय तो ऐसे बचे हैं जहां इक्का-दुक्का कर्मी ही हैं। शेष आउटर्सोस वाले हैं। दो-तीन दशक से विश्वविद्यालयों में कर्मियों की नियुक्त नहीं हुई है। विश्वविद्यालयों में 40 फीसदी सीटें खाली पड़ी है। यह स्थिति राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों की है। चतुर्थवर्गीय कर्मियों का कार्य तो पूरी तरह से आउटसोर्सिंग के माध्यम से निजी एजेंसी को सौंप दिया गया है।Bihar Government Jobs
कमीशन वाले पदों पर तैनात हैं शिक्षक
विश्वविद्यालयों में कमीशन वाले पदों पर शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। प्रत्येक विवि में कुलसचिव, उप कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, उप परीक्षा नियंत्रक, लाइब्रेरियन, वित्त पदाधिकारी सहित कई पदों को शिक्षकों से भरा जा रहा है। पहले इन पदों कमीशन के माध्यम से भरा जाता रहा है। लेकिन अब राजभवन या कुलपतियों की ओर से अपने खास शिक्षकों को लाकर बैठा दिया जाता है।Bihar Government Jobs
महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्यों की नियुक्ति नहीं हुई
विश्वविद्यालयों में कमीशन के माध्यम से लंबे समय से प्राचार्यों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। सरकार की ओर से महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्यों की नियुक्ति की जानी है। लेकिन अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। अभी वरीयता के आधार पर और कुलपति अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करके प्राचार्यों की नियुक्ति करते हैं। स्थायी प्राचार्यों के नहीं रहने से कई तरह के कार्य प्रभावित होते हैं। मगध विवि और पटना विवि की ओर से एक दशक पहले प्राचार्यों की नियुक्ति हुई थी। इसमें काफी विवाद हुआ था।Bihar Government Jobs