CTET July 2023 Registration

BPSC Teacher Exam : योग्यता है तो शिक्षक के तीनों पदों पर भर सकते हैं फॉर्म, निकलने वाला है विज्ञापन

BPSC Teacher Exam : योग्यता है तो शिक्षक के तीनों पदों पर भर सकते हैं फॉर्म, निकलने वाला है विज्ञापन

Teacher Vacancy in Bihar : नियोजन की राह देख रहे STET-CTET पास अभ्यर्थियों के लिए भी अब यही एकमात्र उपाय है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) नई शिक्षक भर्ती नियमावली के तहत स्थायी नियुक्ति का विज्ञापन निकालने वाला है।

तीनों स्तर के लिए भर सकेंगे एक साथ फॉर्म
BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने औपचारिक जानकारी दी कि बिहार में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षक भर्ती के लिए इंटरमीडिएट, CTET, डिप्लोमा या बीएड अनिवार्य योग्यता है। माध्यमिक विद्यालय के लिए ग्रेजुएशन, STET और बीएड पास होना अनिवार्य रखा गया है। उच्च विद्यालय के लिए पोस्ट ग्रेजुएट, STET और बीएड योग्यता अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि बिहार में नई शिक्षक नियमावली के तहत भर्ती के लिए सभी पदों के लिए एक साथ आवेदन लिए जाएंगे, लेकिन तीनों पदों के लिए योग्यताधारी कैंडिडेट तीनों फॉर्म भरेंगे तो अलग-अलग तारीखों पर होने वाली परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।

13 मई को BPSC ने जारी किया था सिलेबस
13 मई को BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी किया था। विभाग ने अपने आधिकारिक साइट पर नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें बताया गया था कि प्राइमरी से लेकर हाई स्कूल के लिए 100 अंका का भाषा का एग्जाम देना होगा। इसे दो भागों बांटा गया है। पहला पेपर अंग्रेजी का होगा और दूसरे में हिंदी, उर्दू और बांग्ला (तीनों में से किसी एक को चुनना होगा) विषय की परीक्षा ली जाएगाी। सभी एग्जाम में प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। वहीं प्राइमरी स्कूल के टीचर के लिए मैथ, रिजनिंग और GA, GS से प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्यक्ष से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह मिडिल और हाई स्कूल के टीचर पद पर भी अलग-अलग सिलेबस जारी किए गए हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *