Bihar Jeevika Vacancy 2023 || बिहार में आई जीविका की बहाली, आवेदन शुरू

Bihar Jeevika Vacancy 2023 || बिहार में आई जीविका की बहाली, आवेदन शुरू

Bihar Jeevika Vacancy 2023 || बिहार में आई जीविका की बहाली, आवेदन शुरू : बिहार में एक बार फिर से जीविका की बहाली का विज्ञापन जारी किया गया है। जानकारी हो कि इस बार इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से ही लिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन 17 मई से लेकर 4 जून 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लेंगे, जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे टेबल में उपलब्ध है। इसके अलावा इस भर्ती की पूरी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा सहित आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है, अभ्यर्थी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। तत्पश्चात आवेदन करें।

Overview – Bihar Jeevika Vacancy 2023

Recruitment Organization Bihar Livelihoods Promotion Society
Post Name Various Posts
Advt No. SSB Constable Tradesman Vacancy 2023
Salary/ Pay Scale varies as per post
Job Location Bihar
Last Date to Apply 04 June 2023
Mode of Apply Online
Category Recruitment
Official Website http://brlps.in/Career

 

Bihar Jeevika Recruitment 2023 Application Fee

Bihar Jeevika Bharti 2023 के आवेदन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है अर्थात सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क होने वाला है यानी कि सभी वर्गों के अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन ही आवेदन कर पाएंगे।

 

Category Fees
Gen/ OBC/ EWS Rs. 00/-
SC/ ST/ Female Rs. 00/-
Ex Ser. Rs. 00/-
Mode of Payment Not Applicable

Bihar Jeevika Bahali 2023 Post Details

Post Name Number Of Post
Director (MIS & IT) 01
Programme Coordinator -M&E 01
Programme Coordinator-Livelihoods & Enterprise Promotion 01
Programme Coordinator-Institution & Social Development 01
State Project Manager-Communication (SPM-Com.) 01
State Project Manger-Farm Value Chain (SPM-FVC) 01
State Project Manager-Social Development (SPM-SD) 01
State Project Manger -Livelihoods (farm) 01
State Finance Manger (SFM) 01
Finance Officer (FO) 01
Procurement Officer 01
Project Manager-MIS (PM-MIS) 01
Project Manger-Database Management (PM-DM) 01
Project Manager -Social Development (PM-SD) 01
Project Manger -NRO – External Support 01
Project Manger-Fisheries 01
Project Manager -System-Admin 01
Data Visualization Analyst01 01
Programmer 03
App Developer 02
Project Associate -Resource Support 01
Project Associate 04
Accountant (State Level) 01
Office Assistant 05
Program manager-FNHW 01
Program Manager-IEC-FNHW 01
Program Manager-CB & quality Assurance 01

Jeevika Bihar Bharti 2023 Pay Scale

  • Director (MIS & IT) :- 123926/- to 152511/-
  • Programme Coordinator -M&E :-123926/- to 152511/-
  • Programme Coordinator-Livelihoods & Enterprise Promotion :-123926/- to 152511/-
  • Programme Coordinator-Institution & Social Development :-123926/- to 152511/-
  • State Project Manager-Communication (SPM-Com.) :-69568/- to 97684/-
  • State Project Manger-Farm Value Chain (SPM-FVC) :-69568/- to 97684/-
  • State Project Manager-Social Development (SPM-SD) :-69568/- to 97684/-
  • State Project Manger -Livelihoods (farm) :-69568/- to 97684/-
  • State Finance Manger (SFM) :-69568/- to 97684/-
  • Finance Officer (FO) :- 69568/- to 97684/-
  • Procurement Officer :-52774/- to 73733/-
  • Project Manager-MIS (PM-MIS) :-52774/- to 73733/-
  • Project Manger-Database Management (PM-DM) :-52774/- to 73733/-
  • Project Manager -Social Development (PM-SD) :- 52774/- to 73733/-
  • Project Manger -NRO – External Support :-52774/- to 73733/-
  • Project Manger-Fisheries :-52774/- to 73733/-
  • Project Manager -System-Admin :-52774/- to 73733/-
  • Data Visualization Analyst :-52774/- to 73733/-
  • Programmer :-52774/- to 73733/-
  • App Developer :-52774/- to 73733/-
  • Project Associate -Resource Support :-28987/- to 42279/-
  • Project Associate :-28987/- to 42279/-
  • Accountant (State Level) :-24926/- to 42279/-
  • Office Assistant :-26218/- to 37664/-
  • Program manager-FNHW :- 52774/- to 73733/-
  • Program Manager-IEC-FNHW :- 52774/- to 73733/-
  • Program Manager-CB & quality Assurance :-52774/- to 73733/-

Age Limit For Jeevika Recruitment 2023 In Bihar

बिहार में जीविका की आई बहाली के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है। आयु की गणना 17 मई 2023 को आधार मानकर की जा सकती है, जो आवेदन की प्रारंभिक तिथि है। आयु सीमा की विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक विज्ञापन को देखें, जिसमें पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।

Educational Qualification For Bihar Jeevika Recruitment 2023

बिहार जीविका भर्ती 2023 के आवेदन के लिए विभिन्न पदों के हिसाब से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। अभ्यार्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे टेबल में उपलब्ध है।

Jeevika Vacancy In Bihar : Selection Process

जीविका 2023 बिहार भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाना है। इस भर्ती में प्राप्त आवेदनों की सबसे पहले छटनी कर योग्य अभ्यर्थियों को वाद-विवाद प्रतियोगिता और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। तत्पश्चात अभ्यार्थियों को अपने शैक्षणिक डॉक्यूमेंट के साथ साक्षात्कार के लिए जाना होगा। उसके बाद साक्षात्कार और वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर मेघा सूची तैयार कर आवेदकों का चयन किया जाना है।

How To Apply Online For Bihar Jeevika Vacancy 2023

Bihar Jeevika Bharti Form Kaise Bhare/Jeevika Vacancy Online Apply Kaise Karen आइए जानते हैं –

बिहार जीविका वैकेंसी 2023 के आवेदन के लिए अभ्यार्थी नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को समझकर आवेदन करें। जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जो ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाना है। आइए हम नीचे स्टेप बाय स्टेप समझते हैं इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को-

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो नीचे टेबल में उपलब्ध है।
  • तत्पश्चात वेबसाइट के होमपेज में संबंधित भर्ती पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं।
  • इसके अलावा नीचे दिए गए टेबल में Apply लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही प्रकार से भर कर, जरूरी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
  • तत्पश्चात आवेदन सबमिट करने के बाद सफल हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।

Important Links

Apply Online Start Date 17 May 2023
Apply Online Last Date 04 June 2023
Apply Online Click Here
Download Notification Short
Official Website Click Here
All Latest Update Click Here

FAQ’s Bihar Jeevika Vacancy 2023 

 

Bihar Jeevika Vacancy 2023 आवेदन की आखिरी तारीख क्या है ?

4 जून 2023

Bihar Jeevika Recruitment 2023 आवीदन फॉर्म कैसे भरें ?

इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट Bihar Job Center में बताई गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *