Bihar Board 10th Result 2023: पिता दूध बेचकर कराते थे पढ़ाई, बेटी ने टॉपर बन बढ़ाया मान

Bihar Board 10th Result 2023: पिता दूध बेचकर कराते थे पढ़ाई, बेटी ने टॉपर बन बढ़ाया मान

Bihar Board 10th Result 2023: सुप्रभा भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 500 अंकों में 477 अंक प्राप्त किए हैं और मेरिट लिस्ट में 9वीं रैंक पाई है. सुप्रभा भारती, पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत अमारी कुकरोन की रहने वाली है और एमएमआरडी अमारी हाई स्कूल धमदाहा की छात्रा है.

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने शुक्रवार को बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. इस साल 81.04 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा पास की है. 21 छात्रों ने टॉप 5 रैंक हासिल की है जबकि 69 छात्रों ने टॉप 6 से 10वीं रैंक प्राप्त की है. इनमें एक छात्रा सुप्रभा भारती भी हैं, जिन्होंने गरीबी में पढ़ाई की और आज अपने माता-पिता के साथ पूरे गांव का नाम रोशन किया है.

सुप्रभा भारती, पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत अमारी कुकरोन की रहने वाली है और एमएमआरडी अमारी हाई स्कूल धमदाहा की छात्रा है. सुप्रभा भारती के पिता पंकज कुमार साह ने बड़ी मेहनत से दूध बेचकर अपनी बेटी को पढ़ाया है और बेटी ने भी अपने पिता की मेहनत को जाया नहीं होने दिया. आज इस दूधवाले की बेटी की चर्चा हर तरफ है. मैट्रिक परीक्षा में 9वां स्थान लाकर अपने अभिभावकों के साथ अपने गांव का नाम रोशन किया है. अमारी कुकरोन गांव समेत पूरे पूर्णिया जिला में छात्रा और उनके अभिभावकों की खूब चर्चा हो रही है.

सुप्रभा भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 500 अंकों में 477 अंक प्राप्त किए हैं और मेरिट लिस्ट में 9वीं रैंक पाई है. बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2023 में 489 अंकों के साथ पहली रैंक रुम्मन अशरफ ने हासिल की जबकि 486 अंकों के साथ दो लड़कियों नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा मेरिट लिस्ट दूसरी रैंक साझा की है. वहीं तीसरी रैंक दो लड़कों और एक लड़की ने साझा की है.

बता दें कि इस साल मैट्र‍िक परीक्षा में फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरे रैंक वाले टॉपर को 50,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर. तीसरी रैंक टॉपर को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *