Gold Price 13 March 2023: सोना चांदी खरीदना हुआ महंगा, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

Gold Price 13 March 2023: सोना चांदी खरीदना हुआ महंगा, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

Gold Price Today, 13th March 2023:  अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने ख़रीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। जी हाँ आज सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम 1000 रुपये और चांदी में 1500 रुपये प्रति किलों से ज्यादा की तेजी आई है।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार सहित एमसीएक्स वायदा में आज सोने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी आई है ।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज 13 मार्च को 24 कैरेट सोना (Gold Price) +1079 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 56748 रुपये प्रति 10 ग्राम व 22 कैरेट गोल्ड आज 988 रुपये की बढ़त के साथ 51981 रुपये पर पहुंच गया, इसी प्रकार आज चांदी (Silver Price) +1630 रुपये प्रति किलो की जोरदार तेजी के साथ 63430 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

IBJA Gold Silver Price Today 13 March 2023

Aaj ka Sona Chandi Ka Bhav 13-03-2023: आइये जाने ! आज क्या रहा 14 से 24 कैरेट सोने और चांदी का दाम

बदलाव 
(रुपये/10 ग्राम)
सोना 24 कैरेट 56748 55669 +1079 रू
सोना 23 कैरेट 56521 55446 +1075 रू
सोना 22 कैरेट 51981 50993 +988 रू
सोना 18 कैरेट 42561 41752 +809 रू
सोना 14 कैरेट 33197 32566 +631 रू
चांदी 63430 61791 / किलो +1639 रू

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX पर आज सोना और चांदी में बढ़त

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज सोना (Gold Price Update) अप्रैल अनुबंध 517 रुपये की बढ़त के साथ 56667 रुपये पर खुला, खबर लिखें जाने तक +349 रुपये की तेजी के साथ 56499 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान अब तक सोने ने 56667 का High और 56353 का Low बनाया । इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोना 56150 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी (Silver Price Update) की बात करें तो आज मई अनुबंद आज सुबह 733 रुपये की ज़ोरदार तेज़ी के साथ 63600 रुपये प्रति किलो पर खुली , खबर लिखे जाने तक जो +710 रुपये की बढ़त के साथ 63600 रुपये पर ट्रेड करती नजर आई । आज के कारोबारी सत्र के दौरान चांदी ने अभी तक 63348 का Low और 63749 का High बनाया। इससे पहले बीते कारोबारी दिन चाँदी 62890 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

 

Janam Praman Patra Online Kaise Banaye : घर बैठे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र, जाने पूरी जानकारी

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *