Navodaya Vidyalaya Admission: नवोदय विद्यालय में कराएं बच्चे का एडमिशन, देखें किस राज्य में है सबसे अधिक स्कूल

Navodaya Vidyalaya Admission: नवोदय विद्यालय में कराएं बच्चे का एडमिशन, देखें किस राज्य में है सबसे अधिक स्कूल

Navodaya Vidyalaya Admission: 2023-24 के एडमिशन के लिए फार्म जारी कर दिये गए है जिसकी परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी और रिजल्ट जून तक आने की संभावना है. बता दें कि नवोदय विद्यालय की सबसे ज्यादा 76 शाखाएं उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं. इसके बाद एमपी में 54 जबकि बिहार में 39 नवोदय विद्यालय मौजूद हैं.

Navodaya Vidyalaya Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय देश के माने-जाने वाले स्कूलो में से एक है जहां आप अपने बच्चो को कम फीस में भी अच्छी शिक्षा दे सकते हैं. इन स्कूलो में शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा भी दी जाती है. आज के समय में देश के हर राज्य में नवोदय स्कूल की शाखा है. खास बात यह है कि नवोदय विद्यालय जैसे किसी अच्छे स्कूल से पढ़ाई करवाना हर माता – पिता का सपना होता है. ऐसे में आज हम यहां पर पूरी जानकारी ले कर आए हैं कि कैसे आप अपने बच्चों का एडमिशन नवोदय स्कूल में करवा सकते हैं.

बता दें कि नवोदय स्कूल में एडमिशन लेने के लिए पहले एप्लिकेशन फार्म भरे जाते है, उसके बाद एग्जाम लिया जाता है. परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा या 9वीं कक्षा के लिए एडमिशन दिया जाता है. यदि आपका बच्चा 5वीं या 8वीं क्लास पास करने वाला है तो आप नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिला सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए Navodaya.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

खास बात यह है कि इस स्कूल की कम फीस होने के साथ ही छात्रो को छात्रावास, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स समेत ड्रेस और किताबें नि:शुल्क दी जाती है. सबसे अच्छी बात यह है कि नवोदय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हॉस्टल में ही रहना होता है. यहा एडमिशन मिलने के बाद प्रत्येक छात्र को 600 रुपये प्रति माह  विद्यालय विकास निधि दी जाती है.

यूपी में है सबसे अधिक नवोदय विद्यालय
फिलहाल 2023-24 के एडमिशन के लिए फार्म जारी कर दिये गए है जिसकी परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी और रिजल्ट जून तक आने की संभावना है. बता दें कि नवोदय विद्यालय की सबसे ज्यादा 76 शाखाएं उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं. इसके बाद एमपी में 54 जबकि बिहार में 39 नवोदय विद्यालय मौजूद हैं. राज्यवार नवोदय स्कूलों की पूरी लिस्ट यहां पर चेक कर सकते हैं.

महाराष्ट्र– 34
मध्यप्रदेश– 54
बिहार – 39
चंडीगढ़– 1
छत्तीसगढ़– 28
दिल्ली– 2
गुजरात– 34
हरियाणा– 21
हिमाचल प्रदेश– 12
जम्मू कश्मीर– 20
झारखंड– 26
उत्तराखंड– 13
उत्तर प्रदेश– 76
राजस्थान– 35
पंजाब– 23
ओडिशा– 31
नागालैंड– 11
मिजोरम– 8
मेघालय– 12
मणिपुर– 11
आंध्र प्रदेश– 15
अरुणाचल प्रदेश– 17
असम– 27
दादरा नगर हवेली और दमन दीव– 3
गोवा– 2
कर्नाटक– 31
केरल– 14
लद्दाख– 2
लक्षद्वीप– 1
पश्चिम बंगाल– 18
अंडमान निकोबार– 3
त्रिपुरा– 8
तेलंगाना– 9
सिक्किम– 4
पुडुचेरी– 4

NVS Admission 2023- JNVST Notification @ navodaya.gov.in: लास्ट डेट से पहले भरें नवोदय का फॉर्म

 

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2023-24 नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदन शुरू, यहां से भरें फॉर्म

BSEB Inter Result 2023: बिहार बोर्ड इंटर ऑब्जेक्टिव आंसर-की हुआ जारी, 6 मार्च 2023 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *