Ind Vs SL 2nd T20: दूसरे टी-20 मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, ये प्लेयर चोटिल, टीम के साथ नहीं गया पुणे
श्रीलंका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाना है. टीम इंडिया के लिए इस मैच से पहले बुरी खबर आई है, क्योंकि संजू सैमसन को चोट लगी है और वह टीम के साथ पुणे नहीं गए हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच पुणे में 5 जनवरी को खेला जाना है. टीम इंडिया ने पहले मैच में दो रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. लेकिन टीम इंडिया के लिए दूसरे टी-20 मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. क्योंकि संजू सैमसन को हल्की-सी चोट है और वह दूसरे टी-20 मैच से बाहर हो सकते हैं.
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, संजू सैमसन के घुटने में कुछ दिक्कत है और इस वजह से वह टीम इंडिया के साथ पुणे नहीं गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि संजू सैमसन मुंबई में ही स्कैन के लिए रुके हैं.
क्लिक करें: ‘हार्दिक पंड्या का बैकअप तलाश लो, वरना…’, गौतम गंभीर ने दी टीम इंडिया को वॉर्निंग
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में संजू सैमसन ने एक कैच के लिए डाइव लगाई थी, जिसके बाद उनके घुटनों में कुछ दिक्कत आई थी. संजू सैमसन ने बॉल पकड़ ली थी, लेकिन जैसे ही वह ज़मीन पर गिरे तब उनके हाथ से बॉल छिटक गई थी.
संजू सैमसन ने पहले टी-20 मैच में कोई खास कमाल नहीं किया था, वह सिर्फ 5 ही रन बना पाए थे. अगर संजू सैमसन दूसरे टी-20 मैच से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में एक रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी.
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
BCCI की मनाही, बिजी शेड्यूल… विदेशी लीग में क्यों नहीं खेलते भारतीय खिलाड़ी?
टीम इंडिया से बाहर चल रहे संजू सैमसन को आयरलैंड ने अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने का ऑफर दिया है. ये तो नेशनल टीम से मिले ऑफर की बात हुई, लेकिन अगर विदेशों में होने वाली लीग्स को देखें तब भी भारत के खिलाड़ी इनमें हिस्सा नहीं लेते हैं. एक तरफ दुनियाभर के क्रिकेटर्स आईपीएल में आते हैं, जबकि भारतीय प्लेयर्स के बाहर खेलने पर मनाही है ऐसा क्यों है, जानिए
टीम इंडिया में मौकों का इंतज़ार कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को आयरलैंड क्रिकेट ने अपनी ओर से खेलने का प्रपोज़ल दिया है. संजू सैमसन को लगातार टीम इंडिया के लूप में तो रहते हैं लेकिन उन्हें निरंतर चांस नहीं मिलता है, ऐसे में इस तरह का ऑफर आना कई सवाल भी खड़े करता है. लेकिन संजू सैमसन को मिले नेशनल टीम से खेलने के ऑफर से अलग हटकर देखें तो कोई भारतीय प्लेयर विदेशी लीग में क्रिकेट खेलता हुआ नहीं दिखता है, ऐसा इसलिए क्योंकि BCCI ने इसपर रोक लगाई हुई है.
विदेशी लीग में नहीं खेलते भारतीय प्लेयर
भारत ने दुनिया को इंडियन प्रीमियर लीग जैसी दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी प्रोफेशनल टी-20 लीग दी, जहां दुनियाभर के बड़े सितारे आकर खेलते हैं. आईपीएल में खेलने से कई इंटरनेशनल प्लेयर्स को उनके करियर में फायदा हुआ, साथ ही उन्हें भारत में खेलने का अनुभव भी मिला. जब टीम इंडिया के खिलाड़ी विदेशी धरती पर जाते हैं और फेल होते हैं, तब यह सवाल उठता है कि हमारे खिलाड़ी विदेशी लीग में क्यों नहीं खेलते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग, बांग्लादेश की बांग्लादेश प्रीमियर लीग, श्रीलंका की श्रीलंका प्रीमियर लीग, वेस्टइंडीज़ में होने वाली कैरिबियाई प्रीमियर लीग समेत ना जाने कितनी लीग इस वक्त दुनिया में खेली जा रही हैं, लेकिन टीम इंडिया का कोई भी सितारा इसमें हिस्सा नहीं लेता है.
क्यों विदेशी लीग में शामिल नहीं होते हैं इंडियन प्लेयर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ही भारतीय प्लेयर्स के विदेशी लीग में खेलने पर बैन लगाया है. इसमें मुख्य कारण बताया गया है कि टीम इंडिया के प्लेयर्स का शेड्यूल वैसे ही बिजी रहता है, ऐसे में अगर खिलाड़ी बाहर खेलेंगे तो ओवर एक्सपोज़र होगा और साथ ही चोट लगने का खतर बरकरार रहेगा.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से हाल ही में जब इस तरह का सवाल हुआ था, तब उन्होंने इसका एक और कारण भी बताया था. राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अगर आप भारतीय खिलाड़ियों को बाहर की लीग में खेलने का मौका देंगे, तो सीजन के बीच में अक्सर खिलाड़ी इन लीग का हिस्सा बन रहे होंगे. क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों की दुनियाभर में जिस तरह की डिमांड है, उससे लीग इन्हें शामिल करने को आतुर रहेंगी.
राहुल द्रविड़ ने साथ ही बताया कि अगर ऐसा होता है तो इसका असर भारत के घरेलू क्रिकेट पर भी पड़ेगा, क्योंकि सीजन के बीच में खिलाड़ी यहां रणजी ट्रॉफी या अन्य घरेलू टूर्नामेंट ना खेलकर बाहर की लीग खेल रहे होंगे. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इस तरह बाहर खेलना मुश्किल नज़र आता है.
हालांकि, बीसीसीआई द्वारा महिला क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में खेलने का मौका दिया गया है. स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा समेत कई बड़ी स्टार्स ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग, इंग्लैंड की द हंड्रेड समेत अन्य टी-20 लीग में खेलती हैं. इसके अलावा कुछ पुरुष प्लेयर्स ने भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेकर विदेशी लीग में खेलना शुरू किया है, जिनमें उन्मुक्त चंद, सुरेश रैना जैसे नाम भी शामिल हैं.