Shikhar Dhawan Team India: वनडे टीम से ड्रॉप होने पर शिखर धवन का छलका दर्द, लिखा- बात हार जीत की नहीं…
शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है. वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऐसा होना शिखर के लिए बड़ा झटका है, अब उन्होंने इस फैसले पर अब अपना पहला रिएक्शन दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले. शिखर धवन को वनडे टीम से ड्रॉप किया गया है, बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं था. शिखर धवन ने टीम के ऐलान के बाद अब पहली बार कोई रिएक्शन दिया है.
बुधवार को शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, इसमें वह एक्सरसाइज़ कर रहे हैं. शिखर धवन ने साथ ही लिखा कि बात हार या जीत की नहीं होती है, जिगरे की होती है. काम करते रहो और बाकी भगवान की मर्जी पर छोड़ दो.
आपको बता दें कि शिखर धवन पिछले कुछ समय से सिर्फ वनडे टीम का ही हिस्सा थे. जिन सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली या केएल राहुल नहीं होते थे, उन सीरीज में शिखर धवन ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिख रहे थे.
ऐसा माना जा रहा था कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ही ओपनिंग कर सकती है, लेकिन पिछले कुछ वक्त में शिखर धवन की फॉर्म ने उनका साथ नहीं दिया और बांग्लादेश सीरीज में फेलियर के बाद उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया.
बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में शिखर धवन ने 7, 8, 3 रन ही बनाए थे. अगर उनके वनडे रिकॉर्ड की ओर देखें तो उन्होंने 167 वनडे मैच खेले हैं, इनमें करीब 44 की औसत से उनके नाम 6793 रन हैं. शिखर धवन के नाम 17 शतक हैं. वहीं टेस्ट में 40 की औसत से 34 टेस्ट मैच में 2 हजार से ज्यादा रन उनके नाम हैं.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका का भारत दौरा-
• पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
• दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
• तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट
• पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
• दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
• तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम