Bihar SSC Paper Leak: पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, वायरल किया था परीक्षा पेपर
Bihar SSC Paper Leak Case: बिहार एसएससी (Bihar SSC) पेपर लीक करने के मामले में मास्टमाइंड को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पेपर लीक की शिकायत आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) ने की थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने कहा, ”बिहार कर्मचारी चयन आयोग का पेपर शांतिनिकेतन जुबली स्कूल में पेपर दो शिफ्टों में होना था, लेकिन सुबह 10 बजे हो रहे पेपर के दौरान सोशल मीडिया में परीक्षा पत्र वायरल हो गया.” इसमें शामिल अन्य लोगों को भी खोजा जा रहा है. आगे की जांच जारी है.
BSSC CGL Exam 2022 : सचिवालय सहायक परीक्षा के वायरल प्रश्न-पत्र की जांच करेगी EOU, परिक्षा रद्द..?
पुलिस ने दावा किया कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. इसको लेकर वैज्ञानिक तरीके से भी तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट (IT Act) के तहत केस दर्ज किया गया है. अरेस्ट किए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे भी कई गिरफ्तारी हो सकती है.
क्वेश्चन पेपर की फोटो खींच कर भेजी
पुलिस ने आगे बताया कि एक पेपर देने वाले ने सुबह 10.53 से 11.09 के बीच क्वेश्चन पेपर की फोटो खींच कर अपने साथी को भेजी. जिसने तस्वीर भेजी और जिसे मिली दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके दूसरे साथियों की पहचान कर ली गई और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें कि. ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा है. साल 2017 में बीएसएससी (BSSC) के चैयरमैन को भी प्रश्न पत्र लीक करने को लेकर गिरफ्तार किया था.
School Closed: इस राज्य में 26 दिसंबर से बंद रहेंगे स्कूल, ठंड और कोहरे के बीच शिक्षा विभाग का आदेश
Pingback: BPSC Calender 2023: बीपीएससी ने जारी किया 2023 के लिए कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा - Result Bharati