Gold Price : सोना खरीदने में ना करें देरी, जानें 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट 7 वे आसमान से गिरा भाव
Gold Price Update: शादी-व्याह के सीजन में सोना और चांदी के दाम में लगातार तेज देख जा रही है। हालांकि दोनों अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से काफी सस्ता मिल रहा है।
Gold Price Update: देशभर में शादी-विवाह समेत तमाम तरह के शुभ कार्यों के लिए शुभ लग्न जारी है। ऐसे में तमाम लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बीच अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2544 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 15546 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है।
हालांकि पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 966 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 2605 प्रति किलो की दर से महंगी हुई।
पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (2 December 2022) को सोना 53656 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 64434 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं इससे पहले के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (26 November 2022) को सोना 52660 रुपये और चांदी 61829 के स्तर पर बंद हुई थी।
शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है रेट
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।
शुक्रवार को ये था सोने और चांदी का रेट
पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवे और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 475 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के 53656 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 404 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर होकर 53181 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price) की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। चांदी 1131 रुपये की बढ़त के साथ 64434 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1303 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 63203 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
Gold Price Update: सोना 3000 रुपये भी ज्यादा हुआ सस्ता, अब 31111 रुपये में खरीदें 10 ग्राम
EPFO News: नौकरी बदलते ही PF अकाउंट को करवा लें मर्ज, स्टेप-बाय-स्टेप समझें प्रोसेस