Download BSSC CGL Admit Card 2022

Download BSSC CGL Admit Card 2022: बिहार बीएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड इस Direct Link से कर सकेंगे डाउनलोड

Download BSSC CGL Admit Card 2022: बिहार बीएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड इस Direct Link से कर सकेंगे डाउनलोड

 

Download BSSC CGL Admit Card 2022: बिहार बीएसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड बहुत जल्द आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जारी होने वाले हैं। परीक्षा 26 व 27 नवंबर को होगी।

Download BSSC CGL Admit Card 2022: बिहार बीएसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड बहुत जल्द आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जारी होने वाले हैं। एडमिट कार्ड जारी होने पर आवेदक अपने प्रवेश पत्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ( बीएसएससी ) ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा ( बीएसएससी सीजीएल 2022 ) का आयजोन 26 व 27 नवंबर 2022 को होगा। आपको बता दें कि तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके आवेदन अप्रैल माह लिए गए थे। प्रीलिम्स परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में पांच गुना छात्रों का रिजल्ट दिया जाएगा। प्रीलिम्स में अभ्यर्थी तीन पुस्तक ले जा सकेंगे।

BSSC CGL Admit Card 2022: बीएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड यूं कर सकेंगे डाउनलोड 
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
– Link for Downloading Admit card तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
– अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर (प्रारंभिक परीक्षा) एवं जन्म तिथि डालकर लॉगइन करें।
– स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड का लिंक आ जाएगा। इस पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
– इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें। परीक्षा में इसे लेना जाना अनिवार्य है।

एडमिट कार्ड जारी होने पर इस Link से डाउनलोड कर सकेंगे।

Link 2 – 

परीक्षा व रिजल्ट का कार्यक्रम
प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 20 से 30 जनवरी 2023 के बीच आएगा। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फरवरी 2023 में लिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन मार्च 2023 में होगा और इसका परिणाम अप्रैल 2023 में जारी कर दिया जाएगा। अगले माह मई-जून 2023 में नियुक्ति की सिफारिश की जाएगी।

पद व आरक्षण- 2187 में से 885 पद अनारक्षित हैं। 201 पद EWS, 283 बीसी, 439 ईबीसी, 69 बीसी महिला, 335 एससी व 5 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

पद और वैकेंसी, योग्यता
सचिवालय सहायक- 1360 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
योजना सहायक – 125 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
मलेरिया निरीक्षक – 74 व 19 (योग्यता – साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन)
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी – 2 व 1 (ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)
कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक – 256 व 34 (गणित के साथ स्नातक या कॉमर्स में ग्रेजुएट)
अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक – 370 व 117 (कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)

पीटी में तीन पुस्तक ले जा सकेंगे अभ्यर्थी
पीटी में अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित विषय के एक-एक टेस्ट बुक ले जा सकते है। पीटी 150 अंकों की होगी। इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

Join Telegram Group 👉👉👉Click Here

 

परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत
ईबीसी : 34 प्रतिशत
एससी-एसटी : 32 प्रतिशत
महिला : 32 प्रतिशत
दिव्यांग : 32 प्रतिशत

 

बिहार में अगले 43 दिनों तक होगी नौकरी की बरसात, लाखों युवाओं को रोजगार देने का है प्लान, जानें डिटेल्स, Rojgar mela in bihar 2022

 

Withdraw Cash without ATM Card: बिना ATM कार्ड निकालें Cash, Phone से चुटकियों में हो जाएगा काम, जानें इसका पूरा प्रॉसेस

LNMU Part 3 Result 2022 Date B.Sc,B.com,B.a Result 2019-22, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय यूजी पार्ट थर्ड रिजल्ट 2022@Lnmu.Ac.In 

Indian Railways: लंबी लाइनों से छुटकारा, अनरिजर्व्ड ट्रेन टिकट भी घर बैठे कीजिए चुटकियों में बुक

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *