LNMU Bihar CET B.Ed

LNMU Bihar CET B.Ed : बीएड में ऑन स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आज से

LNMU Bihar CET B.Ed : बीएड में ऑन स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आज से

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में तीन चरणों की नामांकन की प्रक्रिया के बाद बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए 10 अक्टूबर से ऑन द स्पॉट चरण के तहत नामांकन की प

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में तीन चरणों की नामांकन की प्रक्रिया के बाद बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए 10 अक्टूबर से ऑन द स्पॉट चरण के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। एक अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर कॉलेजों व संस्थानों में बची हुई सीटों की सूची अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार संस्थान में जाकर ऑन द स्पॉट चरण के तहत 10 और 11 अक्टूबर को नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जमा करेंगे। 12 अक्टूबर को संस्थान अपने नोटिस बोर्ड पर अभ्यर्थियों की मेधा के आधार पर नाम प्रदर्शित करेंगे। मेधा सूची के अनुसार अभ्यर्थी 13 से 17 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। दो वर्षीय बीएड-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि स्पॉट चरण में भी मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों के नामांकन लिए जाएंगे। सभी संस्थानों को नामांकन रोस्टर (जहां लागू है) के नियम का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य है। प्रमाणपत्र सत्यापन के समय बीएड कॉलेजों, संस्थानों एवं अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ई मेल पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं। प्रो. मेहता ने कहा कि तीन चरणों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 37,400 सीटों के लिए 32,383 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है। 37,400 कुल बीएड सीटों में अब रिक्त 5,017 सीटों पर नामांकन के लिए ऑन द स्पॉट चरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उधर, चार वर्षीय समेकित बीएड में नामांकन के लिए मात्र 155 सीटें रिक्त बच गई है। अब इन सीटों पर स्पॉट राउंड का नामांकन 10 से 14 अक्टूबर तक सीधे संबंधित कॉलेज में आवेदन देकर होगा। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2022 में नामांकन के लिए लनामि विवि की ओर से जारी पहली सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया 22 सितंबर को समाप्त हो गई। ऑफलाइन काउंसिलिंग में 400 अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए अपना पेपर सत्यापन कराया था। इन अभ्यर्थियों को अपने आवंटित महाविद्यालय में जाकर 30 सितंबर तक नामांकन लेने के लिए समय दिया गया था। निर्धारित तिथि तक 245 अभ्यर्थियों ने महाविद्यालयों में जाकर अपना नामांकन करवा लिया है। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पहले चरण की ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने पर 245 अभ्यर्थियों ने नामांकन ले लिया है। अब कॉलेजों में 155 रिक्त बची हुई सीटों पर नामांकन अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार 10 से 14 अक्टूबर तक ऑन द स्पॉट राउंड के तहत ले सकेंगे। एक अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर महाविद्यालयों में बची हुई सीटों की सूची अपलोड कर दी गई थी।

दोस्तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए हो तो Please इसे शेयर करें।

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।

आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया के लिंक पर क्लिक करके हमसे जुड़ सकेंगे, ताकि आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंच सके।

Join Telegram Join Now
Facebook Page Visit
Wattsapp Group Join Now

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *