BSEB 12th Sent-Up Exam 2022

BSEB 12th Sent-Up Exam 2022 Physics Question: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट Sent-Up परीक्षा 2022 भौतिक विज्ञान का वायरल प्रश्न, यही सब प्रश्न आएगा परीक्षा में जरूर पढ़ें

BSEB 12th Sent-Up Exam 2022 Physics Question: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट Sent-Up परीक्षा 2022 भौतिक विज्ञान का वायरल प्रश्न, यही सब प्रश्न आएगा परीक्षा में जरूर पढ़ें

 

BSEB 12th Sent-up Exam 2022 Physics Question:– आप सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत है जो वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले हैं उन तमाम अभ्यर्थियों के लिए सेट अप परीक्षा की तिथि तो पहले ही घोषित कर दिया गया है अगर आपको भी इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले हैं तो आप सभी को 10th परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है तो आप सभी को पता ही है और परीक्षा 11 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी ऐसे में अभ्यर्थियों को लगातार BSEB Sent up exam 2022 12th question paper

Physics Question 12th Sentup exam 2022 questions: जो छात्र Sent-up परीक्षा में Pass नही करेंगे उन सभी छात्र का फाइनल परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा आप कक्षा 10वीं या 12वीं किसी के भी छात्र हो आपको Sent-up को परीक्षा देना अनिवार्य है intermediate sent up examination 2022 physics Question

BSEB 12th sent up exam 2022 question paper : यदि आप इंटर का Sent-up परीक्षा में फेल हो जाते हैं तब आपका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा और आप फाइनल परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे

यहां पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंटर को परीक्षा 2022 के लिए भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यह सब प्रश्न Sent-up को परीक्षा में आएगा तो आप लोग इसे याद कर ले

Note… बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023 से संबंधित एवं वायरल क्वेश्चन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

BSEB 12th WhatsApp GroupBSEB 10th WhatsApp Group Click HereClick Here
Telegram Join Viral Question Click Here
BSEB 12th Exam 2023 Question PDF Download
Official Website 12th Exam Click Here

BSEB 12th Sent-up Exam 2022 Physics Question Download Pdf 

1. 64 समरूप बूँदे जिनमें प्रत्येक की धारिता SuF है, मिलकर एक बड़ा बूँद बनाते है। बड़े बूँद की धारिता होगी :

(A) 4/4F

(B) 20 µF

(C) 25 µC

(D) 164 µF

Ans-(B) 20 µF

2. विद्युत वाहक बल की विमा है :

(A) ML2T-2

(C) MLT-2

(B) ML2T-2

(D) ML2T-3A-1

Ans- (D) ML2T-3A-1

3. दो समान धारिता (C) वाले संधारित्र को समानान्तर क्रम में जोड़ने पर उसकी समतुल्य धारिता होती है।

(A) 2C

(B) C

(C) C/2

(D) 2C

Ans-(A) 2C

4. विद्युत हीटर में जिस तत्व का व्यवहार किया जाता है वह है :

(A) ताम्बा

(B) प्लेटिनम

(C) टंगस्टन

(D) निक्रोम

Ans-(D) निक्रोम


5. शोषित विद्युत ऊर्जा :

(A) विभवांतर के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

(B) विभवांतर के समानुपाती है।

(C) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-(C) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती होता है

6. व्हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है :

(A) उच्च प्रतिरोध

(B) निम्न प्रतिरोध

(C) उच्चतम तथा निम्न प्रतिरोध

(D) विभवांतर

Ans-(C) उच्चतम तथा निम्न प्रतिरोध

BSEB Sent up exam 2022 12th question paper

7. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता (प्र) है :

(A) µ > 1

(B) µ = 1

(C) µ < 1

(D) µ = 0

Ans-(A) µ > 1

8. ध्रुव प्रबलता का S.I. मात्रक है :

(A) N

(B) N/Am

(C) Am

(D) T

Ans-(C) Am

9. L-C-R परिपथ में महत्तम धारा के लिए :

(A) ω2 = LC

(B) ω2  = 1/LC

(C) ω = 1/LC

(D) ω  = √LC

Ans-(B) ω2  = 1/LC

10. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र कहलाता है :

(A) ट्रान्सफॉर्मर

(B) डायनेमो

(C) मोटर

(D) प्रेरण कुण्डली

Ans-(B) डायनेमो

11. नमन कोण का मान उत्तरी ध्रुव से विषुवत रेखा की ओर जाने पर

(A) स्थिर रहता है.

(B) बढ़ता है

(C) घटता है

(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है।

Ans-(C) घटता है

12. इनमें से कौन विद्युत क्षेत्र में विक्षेपित होता है :

(A) गामा-किरणें

(B) एक्स-किरणें

(C) पराबैंगनी किरणें

(D) कैथोड किरणें

Ans-(D) कैथोड किरणें

13. L.C.R. परिपथ में विद्युत अनुनाद होने की आवश्यकता शर्त है :

(A) ωL =1/ωc

(B) ωL = ωC

(C) ω ωC

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-(A) ωL =1/ωc

Physics Question 12th Sentup exam 2022 questions

14. एक प्रतिरोधक के आर-पार प्रत्यावर्ती धारा का वोल्टेज मापा जा सकता है:

(A) एक विभवमापी द्वारा

(B) एक तप्त तार वोल्टमीटर के प्रयोग द्वारा

(C) एक चल कुंडली गैलवेनोमीटर के प्रयोग द्वारा

(D) एक चल चुम्बक गैलवेनोमीटर द्वारा

Ans-(B) एक तप्त तार वोल्टमीटर के प्रयोग द्वारा

15. B-किरणें विक्षेपित होती है :

(A) गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र में

(C) केवल विद्युतीय क्षेत्र में

(D) चुम्बकीय तथा विद्युतीय क्षेत्र में

Ans-(D) चुम्बकीय तथा विद्युतीय क्षेत्र में

16. धारावाही कुंडली का विद्युत चुम्बकीय आघूर्ण होता है :

(A) m= NA I

(B) m = A NI

(C) m=NIA

(D) m= IA N

Ans-(C) m=NIA

17. काँच से हवा में प्रवेश करते समय किस प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे कम होता है :

(A) लाल रंग के लिए

(B) हरे रंग के लिए

(D) पीले रंग के लिए

(D) बैंगनी रंग के लिए

Ans-(D) बैंगनी रंग के लिए

18. जब श्वेत प्रकाश की किरण लेंस में प्रवेश करती है तो निम्न में से किसमें परिवर्तन होता है :

(A) वेग और तरंगदैर्घ्य में

(B) तरंगदैर्ध्य में

(C) वेग में

(D) आकृति में

Ans-(A) वेग और तरंगदैर्घ्य में

19, दो लेंस जिनकी क्षमता -15D तथा +5D है, को संयुक्त करने पर समायोजन की फोकस दूरी होगी :

(A) – 20 cm

(B) -10cm

(C) +10 cm

(D) कोई नहीं

Ans-(B) -10cm

20. प्रकाश की एक किरण काँच जिसका अपवर्तनांक √3 है, के गोलीय सतह पर 60° के कोण पर आपतित होती है। इस सतह पर परावर्तित और अपवर्तित होनेवाली किरणों के बीच का कोण होगा :

(A) 40°

(B) 60°

(C) 80°

(D) 90°

Ans-(D) 90°

👉 Note:- आप सभी अभ्यर्थी के लिए डेली question मिलेगा बस आप लोग टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन जरूर कर ले धन्यवाद और आप जरूर comment करे और बताए अगला Question किस विषय का सबसे पहले आना चाहिए

Join Telegram Group :- Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *