LNMU Part 3 Admit Card 2022. How to download Lnmu BA/Bsc/Bcom Part 3 Admit Card 2022.
Lalit Narayan Mithila University Darbhanga
:-
साथियों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2022 के परीक्षा की तिथि व सेंटर लिस्ट जारी कर दी गई है। कैंडिडेट के परीक्षा 12 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक चलेंगे। इस बीच कैंडिडेट अपने अपने परीक्षा की तिथि वह सेटिंग के हिसाब से परीक्षा देने के लिए परीक्षा सेंटर पर जाएंगे। परीक्षा से पूर्व प्रवेश पत्र जारी किया जाता है और आप लोगों का इंतजार भी है कि प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें। इस पोस्ट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगा।
साथियों नीचे दिए गए महत्वपूर्ण बिंदु को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
1. Lnmu Ba/Bsc/Bcom Part 3 Exam 2022
Download Part 3 VVI Question with Previous Year 2021, 2020, 2019, 2018 and 2017 Question Papers.
:- साथियों जब भी मिथिला विश्वविद्यालय में किसी भी पार्ट की परीक्षा होती है तो कैंडिडेट के सहायता हेतु हमारे टीम के माध्यम से वीवीआइ क्वेश्चन और प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन उपलब्ध कराई जाती है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2022 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र उपलब्ध कराई गई है। आप अपनी प्रतिष्ठा विषय के हिसाब से प्रतिष्ठा के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं वही GES अर्थात जनरल एंड एनवायरमेंटल स्टडीज के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही प्रीवियस ईयर के प्रश्न पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. How to Download LNMU BA/Bsc/BCom Part 3 Admit Card 2022.
:- साथियों मिथिला विश्वविद्यालय के तरफ से परीक्षा की तिथि व सेंटर लिस्ट जारी कर दिया गया है इसके बाद कैंडिडेट परीक्षा देने हेतु प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे हैं इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है आप लोगों के एडमिट कार्ड आज के दिन जारी कर दिए जाएंगे यह सूचना आई है आप लोगों को नीचे दिए गए लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपके पास विश्व विद्यालय क्रमांक होना आवश्यक है वही क्रमांक जिससे आप पार्ट वन की परीक्षा दिए होंगे पार्ट 2 की परीक्षा दिए होंगे पाठ 3 में भी वही क्रमांक होंगे।
ज्ञात रहे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के पश्चात आप अपने महाविद्यालय में जाकर प्रवेश पत्र पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय से सिग्नेचर और मोहर अवश्य करवा लेनी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तब आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Lalit Narayan Mithila University Darbhanga
LNMU Part 3 Exam. BA/BSc/BCom Part 3 के पेपर 8 का परीक्षा कहां होंगे। किसके पेपर 8 का परीक्षा सेंटर पर होंगे और किसका प्रैक्टिकल सेंटर पर होंगे। #LnmuPart3ExamPaperEightExamRegardingUpdate.
सवाल नम्बर
1. स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा में किसके पेपर 8 के परीक्षा सेंटर पर होंगे ?
2. संगीत प्रतिष्ठा पेपर सात और आठ का परीक्षा कहां और कब होंगे।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय :–
स्नातक तृतीय खंड में सभी प्रतिष्ठा विषय के परीक्षा 400 अंक की होती है। और 100 अंक की परीक्षा जीइएस/GES ( General And Environmental Studies ) की परीक्षा होती है। जिसमे अलग- अलग प्रतिष्ठा वाले कैंडिडेट की परीक्षा अलग-अलग तरह से होते हैं। स्नातक तृतीय खंड में पत्रों के नाम निम्न प्रकार
Paper – VI या 6
Paper – VII या 7
Paper – VIII या 8
से होते हैं।
और 100 अंक का GES होते हैं।
निम्नलिखित प्रतिष्ठा विषयों में आप अपने प्रतिष्ठा विषयों का चयन करके समझ सकते हैं कि आपके Paper -7 या Paper -8 के परीक्षा, परीक्षा सेंटर पर होंगे या आपके महाविद्यालय में प्रैक्टिकल होंगे।
Note:- कला संकाय के लिए उपरोक्त प्रतिष्ठा विषय मे प्रैक्टिकल होती है । इसके अलावा कला संकाय के लिए जीतने भी प्रतिष्ठा विषय उन सभी का में प्रैक्टिकल नहीं होती है ।
C) For Commerce/Bcom Part 3 Student.
:- साथियों स्नातक खंड 1 , 2 और 3 मे किसी भी प्रतिष्ठा विषय के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होती है । इसिलए आपके जीतने भी पेपर की परीक्षा होंगे वे आपके एक्सटर्नल अर्थात परीक्षा सेंटर पर ही होंगे ।
इन सभी के अलावा जो 100 अंक का GES होता है इसका कोई प्रैक्टिकल नहीं होता है ।