SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू, जानकार आप भी हो जाएंगे खुश
अब आप भी एसबीआई योनो ऐप के जरिए कहीं से भी बैंक का सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए खबर को पूरा पढ़े.SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू
HR Breaking News, Digital Desk-
एसबीआई ने एक नया सेविंग्स अकाउंट लॉन्च किया है जिसे बैंक की ऐप योनो के जरिए कहीं से भी और किसी भी समय शुरू किया जा सकता है. बैंक ने एक वीडियो के जरिये इस अकाउंट के बारे में सूचना दी है. वीडियो में इस बैंक अकाउंट के फीचर्स भी बताए गए हैं.SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू
बैंक ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और लिखा, “अब आप बैंक गए बिना हमारे साथ बैंक अकाउंट खोल सकते हैं. आप एकदम नई केवाईसी वीडियो सेवा के माध्यम से कहीं भी और कभी भी सेंविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं. योनो पर अभी अप्लाई करें.” ग्राहक बिना शाखा गए पेपरलैस तरीके से एसबीआई का, SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू
क्या हैं अकाउंट के फीचर्स?
1. ग्राहक एनईएफटी, आईएमपीएस और यूपीआई का इस्तेमाल योनो ऐप के जरिए कर रकम ट्रांसफर कर सकेंगे.
2. इसके अलावा एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
3. ग्राहक को रुपये क्लासिक कार्ड जारी किया जाएगा.
4. इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और योनो ऐप के जरिए 24 घंटे सातों दिन बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी.
5. एसबीआई के क्विक मिस्ड कॉल फैसिलिटी और एसएमएस अलर्ट की सुविधा मिलेगी.
6. इंटरनेट बैंकिंग चैनल के माध्यम से अकाउंट ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी.
7. नॉमिनेशन की सुविधा अनिवार्य है.
8. अगर ग्राहक मांग करता है तो उसे पासबुक भी दी जाएगी.
9. चेक बुक, नो डेबिट/वाउचर ट्रांजेक्शन के लिए या किसी अन्य सिग्नेचर आधारित सर्विस के लिए ग्राहक को नजदीकी बैंक शाखा पर जाना होगा.SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू
कौन खोल सकते हैं यह खाता?
इस खाते को 18 वर्ष या उससे अधिक के केवल भारतीय नागरिक खोल सकते हैं. उनके ऊपर भारत के अलावा किसी अन्य देश में टैक्स देनदारी नहीं होनी चाहिए. ग्राहक के पास अनिवार्य रूप से एक पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए. ग्राहक का ई-मेल आईडी और फोन नंबर उसके नाम पर रजिस्टर्ड होना चाहिए.SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू
डिजिटल सेविंग अकाउंट के लिए ग्राहक को बायोमीट्रिक ई-केवाईसी पूरी करनी होगी जिसके लिए बैंक जाना होगा. एक मोबाइल नंबर से केवल एक डिजिटल सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है. एसबीआई डिजिटल सेविंग अकाउंट को जॉइंट अकाउंट के तहत नहीं खोला जा सकता है.SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू
Post Office: पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम से हो जाएंगे मालामाल, 1500 रुपये में 30 लाख का होगा फायदा
भारतीय डाक लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कई तरह की स्कीम लाने का कार्य कर रहा है। जिसमें लोगों को कई बेनिफिट्स मिलना शुरु हो जाता है। अगर बात करें तो इस समय करोड़ों लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करने के बाद बढ़िया रिटर्न का फायदा ले रहे हैं।SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू
पोस्ट ऑफिस में पैसे लगाने के बाद किसी तरह का डर नहीं होता है। हमेशा लोग अच्छे रिटर्न वाली स्कीम में निवेश करने के बाद फायदा लेना चाहते हैं, ताकि रिटर्न अच्छा मिल सकता है। इन्हीं में से एक है स्कीम होता है। ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana)। इस स्कीम की खास बात यह मानी जाती है कि इसमें आप छोटा निवेश कर 35 लाख रुपये का मोटा फंड पाकर मालामाल हो सकते हैं।SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू
अब आपको लग रहा होगा कि कितना छोटा निवेश करना अहम होता है, तो आप जरा भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। आपको केवल इस स्कीम के तहत रोजाना 50 रुपये का निवेश करना अहम माना जाता है। मतलब इस स्कीम में आप हर महीने 1500 रुपये का छोटा निवेश करके 35 लाख रुपये हासिल कर सकते हैं।SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू
इस पोस्टल इंश्योरेंस स्कीम में देखा जाए तो सन् 1995 में ग्रामीण जनता के लिए लॉन्च कर दिया गया था। इस योजना के तहत आपको 50 रुपए रोज निवेश करने होता है और जब आप 80 साल की उम्र पार करने के बाद फायदा ले सकते हैं।SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू
तब आप को यानी की निवेशक को स्कीम की यह राशि बोनस का फायदा भी मिल जाता है।अगर आपकी मृत्यु 80 साल से पहले ही हो जाती है तो यह रुपए आपके नॉमिनी को फायदा दिया जा रहा है। इस निवेश योजना में 19 साल से लेकर 55 साल तक के लोग निवेश करना होता है।SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू
इस निवेश से आपको आगे चल कर यानी की अपने बुढ़ापे में कोई दिक्कत नहीं होने जा रही है। आपको बता दें कि प्रीमियम भरने के लिए इसमें कई सारे ऑप्शन भी उपलब्ध किया गया है, जैसे आप प्रीमियम का भुगतान हर महीने, 3 महीने , 6 महीने और एक साल के आधार पर करने के बाद फायदा ले सकते हैं।
India Post: लेखन में रुचि है तो हो जाइए तैयार, मिलेगा 50 हजार का इनाम
राज्य स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश: 25,000, 10,000 और 5,000 का इनाम दिया जाएगा। वहीं इनके पत्रों को राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन के लिए भी भेजा जाएगा।
लेखन में रुचि रखने वालों के लिए डाक विभाग ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता करवाएगा। 2047 भारत के लिए दृष्टिकोण विषय पर होने वाली इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक और 18 वर्ष से अधिक आयु के दो वर्गों के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इस पत्र को प्रतिभागी हिंदी, अंग्रेजी या स्थानीय भाषा में भी लिख सकता है। यह पत्र चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश सर्कल शिमला के नाम से संबोधित करना होगा। यह पत्र सादे ए-फोर कागज पर अधिकतम एक हजार शब्दों में लिखा जाएगा। जबकि अंतरदेशीय पत्र 500 शब्दों का होगा।
इस ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए आवेदक महज हस्तलिखित पत्र एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक विभाग को भेजेगा। राज्य स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश: 25,000, 10,000 और 5,000 का इनाम दिया जाएगा। वहीं इनके पत्रों को राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन के लिए भी भेजा जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: 50,000, 25,000 और 10,000 की इनामी राशि मिलेगी। प्रवर अधीक्षक डाकघर हमीरपुर मंडल नरेंद्र कुमार ने कहा कि लेखन में रुचि रखने वाले किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन करें। आवेदन एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक अपने नजदीकी डाकघर में जमा करवा सकते हैं।SBI के ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू