BSEB Bihar board DElEd Face to Face: बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा कार्यक्रम घोषित, जानें तारीख
डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष और प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष परीक्षा की तिथि के साथ परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दी गई है। प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई स BSEB Bihar board DElEd Face to Face
डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष और प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष परीक्षा की तिथि के साथ परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दी गई है। प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई से एक अगस्त तक आयोजित की जायेगी। BSEB Bihar board DElEd Face to Face
वहीं द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो से पांच अगस्त तक होगी। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर 14 जुलाई को संबंधित कॉलेज के प्राचार्य यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर डाउनलोड करेंगे BSEB Bihar board DElEd Face to Face
प्राचार्य द्वारा प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर कर परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। बोर्ड की मानें तो प्रथम पाली दस से एक बजे तक आयोजित होगी। वहीं दूसरी पाली दो से पांच बजे तक होगी। BSEB Bihar board DElEd Face to Face
प्रथम वर्ष का कार्यक्रम
तिथि – प्रथम पाली – द्वितीय पाली
26 जुलाई – समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्चा की समझ – बचपन और बाल विकास
27 जुलाई – प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा – विद्यालय संस्कृति, परिवर्तन और शिक्षक विकास
28 जुलाई – भाषा की समझ और आरंभिक भाषा विकास – शिक्षा में जेंडर और समावेशी परिपेक्ष्य
29 जुलाई – गणित का शिक्षणशास्त्र-1 – हिन्दी का शिक्षणशास्त्र-1
30 जुलाई – अंग्रेजी – पर्यावरण अध्ययन का शिक्षणशास्त्र
01 अगस्त – कला समेकित शिक्षा – शिक्षा में सूचना और संचार तकनीकी
——————————–
द्वितीय वर्ष का कार्यक्रम
तिथि – प्रथम पाली – द्वितीय पाली
02 अगस्त – समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा – सीखना और बाल विकास
03 अगस्त – स्वयं की समझ – विद्यालय में स्वास्थ्य, योग और शारीरिक शिक्षा
04 अगस्त – अंग्रेजी – गणित का शिक्षणशास्त्र-2
05 अगस्त – हिन्दी का शिक्षणशास्त्र-2 – उच्च प्राथमिक स्तर वर्ग
बिहार डीएलएड क्या है?
बिहार डीएलएड 2022 एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है। उम्मीदवारों को इसमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। जो उम्मीदवार पास करते है उनको कॉउंसलिंग में शामिल होना अनिवार्य है। 12 वी पास स्टूंडेंट इस परीक्षा में शामिल हो सकते है। BSEB Bihar board DElEd Face to Face
DELED Application Fee
General/OBC/BC :- 960/-
SC/ST/PH :- 760/-
Payment mode :- Online
Start date for online apply :- 27/06/2022
Last date for online apply :- 17/07/2022
Last Date Fee Payment :- 19/07/2022
Bihar Deled Exam Date :- परीक्षा अगस्त माह के लिए उत्तराद्ध में आयोजित किये जाने हेतु निदेश जारी कर दिया गया BSEB Bihar board DElEd Face to Face
नामांकन लेने के लिए Computer Based Examination के आधार पर होगा।
जो अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम में पास करेगा उनको काउंसलिंग करना होगा BSEB Bihar board DElEd Face to Face
Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23 : Documents
जाति प्रमाण पत्र
मैट्रिक मार्कसीट
इंटर मार्कसीट
फ़ोटो
हस्ताक्षर
दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( यदि हो तो)
Aadhar Card
Email id
Mobile Number
नामांकन हेतु अभ्यर्थियों का न्यूनतम उम्र 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र निर्धारित नहीं है। As on 01/01/2022 BSEB Bihar board DElEd Face to Face
Age Limit:- Minimum age will be 17 years for all category as on 01 January 2022.
आवेदन कैसे करें
बिहार D.EL.ED आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा
जिस पर आपको क्लिक करना होगा
क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुलेगा
जिसे आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा और अंत में सबमिट करना होगा
तब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा
रजिस्ट्रेशन नंबर से आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा
login करने के बाद आपके सामने Deled का फॉर्म खुलेगा
जिसमें कुछ बेसिक जानकारी भरना होगा आपको आवेदन करना होगा
BSEB Bihar board DElEd Face to Face
अब आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा मांगे जाने वाले दस्तावेजों को अपलोड करना होगा
अब आप सभी उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा और अंत में फाइनल करना होगा
इस प्रकार आप बिहार डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं